सवायजपुर: दौलतियापुर में मूलभूत सुविधाओं का संकट, कीचड़-गंदगी से त्रस्त ग्रामीण, फिसलकर गिरी महिला की टांग टूटी #jansamasya
भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हसनापुर के दौलतियापुर गांव में मूलभूत सुविधाओं के अभाव ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। गांव की गलियों में आज तक न सड़क बनी है न ही नाली का निर्माण हुआ है। इसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में ही भर जाता है और कीचड़ जमा रहने से हालात बेहद खराब बने हुए हैं।