मसलिया: जेरूवाखिलकनाली में 11 हजार हाईटेंशन तार से खतरे को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग से तार ठीक करने की मांग की
Masalia, Dumka | Nov 29, 2025 शनिवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार जेरूवाखिलकनाली गांव के लोगों ने सड़क के ऊपर लेज़ी‑हाईटेंशन (11 kV) तार के झूलने से उत्पन्न बड़े खतरे पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है, इसलिए समय रहते विभाग को तार के नीचे सपोर्टर लगाकर उसे सुरक्षित करना चाहिए। ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर बिजली विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ।