श्रीडूंगरगढ़: सांवतसर में किसान से हुई मारपीट, 16 जनों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
जिले में मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में सेरुणा थाना क्षेत्र के गांव सांवतसर में किसान से मारपीट का मामला सामने आया है। सांवतसर निवासी 36 वर्षीय मांगीलाल पुत्र हनुमानाराम बिश्नोई ने गांव के ही सहीराम, शंकरलाल, मनीराम, किसनलाल, इंद्रचंद, विजयपाल, महेंद्र सहित कुल 16 लोगों पर रिपोर्ट दी है। इनमें नौ महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है। परिवादी