लहरपुर: लहरपुर के बाबा औघड़ नाथ धाम चंदे सुआ में आयोजित 22वें श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा व संत सम्मेलन
शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा औघड़ नाथ धाम चंदे सुआ में आयोजित 22 वें में श्री रुद्र महायज्ञ, श्री राम कथा, संत सम्मेलन एवं वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन किया जा रहा है श्री रुद्र महायज्ञ में यज्ञाचार्य पंडित विपुल कृष्ण अवस्थी सहयोगी वैदिक मंडल के आचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्रा के द्वारा किया गया।