फरह के टंकी के पास ढीमर मोहल्ले में एक मकान को चोरों ने सोमवार को दिन दिनदहाड़े निशाना बना लिया महिला किरण अपनी मां के साथ बाजार गई थी सोमवार शाम को घर वापसी आए तो गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर संदूक में रखे सोने चांदी के जेवरात गायब थे तो वही कटटे में भरे रखें नए बर्तनों को चोरों ने चोरी कर ली और आसानी से निकल गए। पुलिस जांच कर रही है।