मोहनिया: सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल का छात्र रास्ते से गायब, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी
Mohania, Kaimur | Nov 20, 2025 मोहनिया वार्ड 7 सीबीएसई कॉम्पिटेटिव स्कूल के पांचवी का छात्र 12 वर्षीय आरव कुमार छुट्टी के दौरान रास्ते से गायब हो गया परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी,बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि 1:00AM तक पुलिस सभी जगह सीसीटीवी फुटेज संभालती रही,थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा बच्चे के गायब होने की सूचना मिली है सीसीटीवी जांच किया जा रहा है।