बुढ़ार: बुढार के बैरिहा में डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और गांव के युवकों में मारपीट, विवाद बना बवाल
Burhar, Shahdol | Nov 24, 2025 बुढ़ार थाना क्षेत्र के बैरिहा गांव में शादी की खुशियाँ उस समय खून-खराबे में बदल गईं, जब डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और गांव के युवकों के बीच मामूली नोकझोंक ने गंभीर मारपीट का रूप ले लिया। कोतमा से आई बारात में दूल्हे का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाना पड़ा, घटना के बाद बारातियों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस की मदद ली