तिलौथू: तिलौथू में टोटो की टक्कर से महिला और चालक घायल, सासाराम रेफर
तिलौथू में टोटो की टक्कर से महिला व चालक घायल, सासाराम रेफर रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर क़रीब एक बजे एक सड़क हादसे में वृद्ध महिला और टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना तिलौथू–सासाराम–सागर मुख्य सड़क पर माला बिगहा के समीप हुई, जहां सड़क पार कर रही वृद्ध महिला को तेज रफ्तार टोटो ने टक्कर मार दी।