सोनभद्र जनपद के भरकवाह गांव निवासी राहुल केसरी 30 वर्ष मंगलवार की रात 7:00 बजे किसी निजी कार्य से मिर्जापुर आए थे जब अपनी बाइक से सोनभद्र स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी राजापुर गांव के समीप सामने से आ रहेअज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी राहुल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय अस्पताल में गए इलाज के दौरान रेफर हुए।