विद्याधर नगर थाना इलाके में वार्ड 23 के अंदर में रोड पर एक कट पर ना तो स्ट्रीट लाइट लगी हुई है और ना ही कोई साइन बोर्ड लगा हुआ है यह मामला विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का हे।जयपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम की लापरवाही आमजन की जान पर भारी पड़ रही है।क्षेत्र में बनाए गए खुले रोड कट पर ना तो कोई चेतावनी संकेत की व्यवस्था है।इसके चलते अक्सर दुर्घटना होती हे।