नवादा: नवादा की आईटीआई के समीप दो ई-रिक्शा की टक्कर में एक यात्री हुआ घायल
Nawada, Nawada | Feb 16, 2025 नवादा के आईटीआई के समीप दो रिक्शा की टक्कर में ई-रिक्शा पर सवार एक यात्री घायल हो गया तभी स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया जिसकी पहचान मंटू कुमार के रूप में की गई है।