मड़िहान: राजगढ़ के प्रसिद्ध कजरहवा मेले के जर्जर रास्ते को समाजसेवी सुजीत पटेल ने गिट्टी भस्सी गिरवाकर बनवाया
राजगढ़ के नदीहार एवं राजगढ़ गांव एवं प्रसिद्ध कजरहवा मेला स्थल को जोड़ने वाले। बकहर नाले पर बना पुल कई वर्षों से जर्जर हो गया था। लोगों के आवागमन एवं आगामी मेला के आयोजन को देखते हुए गुरुवार की दोपहर लगभग 1:00 सुजीत पटेल समाजसेवी। एवं उनके सहयोगियों एवं ग्रामीणों की मांग पर। अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू पटेल समाजसेवी द्वारा। गिट्टी भस्सी गिराकर रिपेयर कराया।