सेड़वा: बाखासर में रविंद्र सिंह बोले, शूर तो कई पैदा हुए लेकिन बलवंत सिंह जैसे नहीं, जिनके घोड़े छाछरो तक जाते थे, वीडियो वायरल
बाखासर में बलवंत सिंह बाखासर की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में एक रविंद्र सिंह भाटी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिनमें उन्होंने कहां है कि शूरवीर तो कई पैदा हुए हैं लेकिन बलवंत सिंह जैसे नहीं जिनके घोड़े पाकिस्तान के छाछरो तक पानी पीने जाते थे आपको बता दी की वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.