सड़क हादसे में नौ दिसंबर को घायल अधेड़ को शनिवार रात मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।अरवल थाना क्षेत्र के देवकली तिराहे के पास हुआ था हादसा।अरवल थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी धनीराम खेती करते थे। छोटे भाई राजपाल के मुताबिक,धनीराम के पंपसेट की मशीन खराब हो गई थी। धनीराम को देवकली तिराहे पर मशीन को बनवानी थी।