जयपुर के जमवारामगढ़ उपखंड स्थित वामनवाटी गांव में एक हेलिकॉप्टर की अचानक इमरजेंसी लैंडिंग हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार,यह लैंडिंग तकनीकी खराबी के कारण हुई। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल के लिए उड़ान भर रहा था। हेलिकॉप्टर को अचानक खेत में उतरते देख गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण हेलिकॉप्टर को देखने के लिए मौके पर जमा हो गए।