हिसार के राजीव नगर स्थित कपिला गौशाला के नजदीक मंगलवार रात फायरिंग की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। शिकायतकर्ता ईश्वर के अनुसार, वह रात करीब 8 बजे घर के बाहर अलाव सेक रहा था, तभी तीन अज्ञात युवक बाइक पर आए और घर के सामने फायर कर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।