कुटुंबा: पंचदेव धाम चपरा में शुरू हुआ एक वर्षीय अखंड राम नाम कीर्तन, जिले में पहली बार इतने लंबे समय का धार्मिक आयोजन
कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पंचदेव धाम चपरा में शुक्रवार से एक वर्ष तक चलने वाले अखंड हरि कीर्तन का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। धाम परिसर स्थित सीताराम मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद यह अनुष्ठान आरंभ हुआ। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के स्वामी आचार्य देव जी महाराज और श्री श्री 108 मथुरा प्रसाद शुक्ला की अगुआई में पूजा-पाठ सम्पन्न कराया गया।