परसा: मस्तीचक खेल मैदान में तेजस्वी यादव की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़, सैकड़ों कुर्सियां टूटीं #viarlvideo
Parsa, Saran | Oct 28, 2025 परसा विधानसभा क्षेत्र के मस्तीचक खेल मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आगमन पर अपार उत्साह देखने को मिला.महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी डॉ. करिश्मा राय के समर्थन में आयोजित इस चुनावी जनसभा में लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ी परी.जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव का कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे निर्धारित था.उनके पहुंचते ही मंच के चारों ओर भीड़ उमड़ पड़ी.......