कहारों का अड्डा निवासी प्रेमी की बेवफाई पर दिल्ली की प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ, हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती
कोतवाली नगर क्षेत्र के,कहारों का अड्डा निवासी प्रेमी करन की बेवफाई परशुक्रवार को दिल्ली से आई प्रेमिका मैनाज ने जहरीला पदार्थ खा लिया,जिससे उसकी हालत बिगड़ गई यही नहीं,प्रेमिका ने अपने बयान में,प्रेमी के परिजनों पर कुत्तों से कटवाने का आरोप लगाया है।और जान से मारने की धमकी दिए जाने की भी बात कही गई है।मैंने आज अपने घर भी जाने को तैयार नहीं सिर्फ करन चाहिए।