छपिया के मसकनवा-गौरा चौकी मार्ग पर फुटहिया बाजार के पास अवध एक्सप्रेस बस और DCM की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में DCM चालक विजय पाल घायल हो गए, जिन्हें CHC छपिया भेजा गया। वहीं बस चालक फरार हो गया। रविवार 5 बजे छपिया थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया अवध एक्सप्रेस बस प्रतिदिन मसकनवा से लखनऊ जाती है। DCM चालक विजय पाल की तहरीर पर घटना की जांच की जा रही है।