चामुंडा माता मंदिर जूना गांव गुढ़ा खुर्द में चामुंडा माता एवं भैरूजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हेतु ध्वज स्थापना रविवार को दोपहर 12 हुई।25 अप्रैल से 2 मई तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य महोत्सव का किया जा रहा आयोजन।कार्यक्रम आचार्य राजेंद्र शास्त्री,आचार्य नरेंद्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भंवर सिंह राठौड़ के हाथों से हुआ।