बनखेड़ी | चांदोन रोड स्थित टगरा के शनिवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल के बड़े भाई देवेंद्र कुमार अहिरवार ग्राम जमुनिया की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।