मोहनलालगंज: गाली-गलौज के विवाद में महिला को कार से मारी टक्कर, आरोपी फरार
लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र में ग्रामीण विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया। ग्राम डालखेड़ा निवासी रमजान ने आरोप लगाया कि विपक्षी तसलीम, संदरून्न और अन्य लोगों ने उनके परिवार को गालियां दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने वैगनआर (UP 32 VN 3843) से लापरवाहीपूर्वक आते हुए रमजान की पत्नी कमरजहां को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं।