रामनगर: बुढ़वल स्टेशन के पास पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ डंपर रेलवे ट्रैक पर गिरा, ट्रेन हुई बाधित, ड्राइवर डंपर में फंसा रहा
बुढवल रेलवे स्टेशन के पास फतेहपुर रोड पर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ एक डंपर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। घटना बुधवार की रात करीब 9:30 बजे की है डंपर चालक काफी देर तक डंपर में फंसा रहा।बुढवल स्टेशन से गुजर रही गरीब रथ एक्सप्रेस काफी देर तक स्टेशन पर खड़ी रही। बताया जा रहा है बोगी की कई शीशे टूट गए। पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।