पंडारक थाना की पुलिस ने 4 वारंटियों को गिरफ्तार कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने रविवार की संध्या लगभग 6 बजे जानकारी साझा करते हुए बताया पैठानीचक निवासी मंटू महतो, वाल्मीकि महतो, पच्चू महतो, शंकर महतो पर पूर्व के मारपीट के मामले में मामला दर्ज था। वे सभी साल 2008 के मारपीट के मामले में आरोपी थे।