शाजापुर: महुपुरा में ब्रेक फेल होने से झुग्गी में घुसा ट्रक, पेड़ से टकराकर रुका, 7 लोगों की जान बची, इलाके में दहशत
शाजापुर शहर के हाट मैदान क्षेत्र में रविवार रात करीब 11 बजे एक बड़ा हादसा टल गया जब महुपुरा चौराहे से हाट मैदान की ओर आ रहा एक बेकाबू ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण सड़क किनारे बने एक पेड़ और लोहार समाज की झुग्गी से टकराकर रुक गया। ग़मिमत रही कि पेड़ बीच में होने इस घटना से बच्चों सहित झुग्गी में सो रहे6से7सदस्यों के परिवार की जान बच गई।जिससे कोई जनहानि नहीं हुई