https://youtu.be/l9S0y2j-tkY?si=p9qQGu0uIQG2E9BW
शिप्रा नदी में गिरी पुलिस की कार थाना प्रभारी व दो पुलिस कर्मी साथ थे
आपको बता दे किउज्जैन में बड़ा हादसा सामने आया है। बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी में पुलिस की कार गिर गई। हादसे में थाना प्रभारी अशोक शर्मा का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि एसआई मदनलाल और महिला आरक्षक आरती की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, तीनों पुलिसकर्मी चिंतामन गुराड़िया सांगा गांव में लापता महिला की जांच के लिए निकले थे। इस बीच कार नदी में जा गिरी। घटना के बाद SDRF और NDRF की टीमें मौके पर पहुंची हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे से पूरे जिले में शोक और चिंता का माहौल है। बहरहाल आज एक शव और बरामद हो गया है। Aditi News