मंगलवार को 4 बजे सोहगी बरवा वन्यजीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के टेढ़ीघाट बीट के जंगल किनारे बसे गांव सेमरहवा के पास गत दिनों दिख रहे तेंदुआ की सूचना पर रेंजर रविन्द्र प्रताप सिंह ने वन कर्मियों के साथ गश्त किया और ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली।सेमरहवा गांव से पूरब बंधे के किनारे तेंदुआ पिछले कई दिनों से दिख रहा था