मधवापुर: उतरा: नवनिर्वाचित विधायक के घर पहुंचने पर परिजनों ने किया भव्य स्वागत
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी सुधांशु शेखर ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर घर पहुंचने पर परिजनों से आरती उताकर व पुष्प वर्षा के स्वागत किया। जीत के बाद उनके घर पर कार्यकता व समर्थको ने खूब नाच गाने गाकर व आतिशबाजी कर जश्न मनाया। जश्न देर रात्रि तक चलता रहा।