अपेक्स बैंक के एमडी भोमाराम के आधा दर्जन से अधिक ठिकानो पर जयपुर एसीबी ने छापेमारी की। टीम ने खींवसर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर भी सर्च किया, जिसे भोमाराम के ठिकानों से जुड़ा माना जा रहा है। भोमाराम फिलहाल एसीबी की गिरफ्त मे बताया जा रहा है। पेट्रोल पंप पर कार्रवाई एसीबी की स्थानीय एएसपी कल्पना सोलंकी के नेतृत्व मे की गई। यहां करीब 6-7 घंटे तक सर्च चला