हरदा: शहर के छीपानेर रोड पर बाइक फिसली, ट्रक ने युवक को रौंदा, ज़िला अस्पताल से निजी अस्पताल रेफर
Harda, Harda | Nov 30, 2025 आज 30 नवंबर 4:30 बजे जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, आनंद नगर निवासी प्रदीप पिता ओमप्रकाश बामने (18) रविवार को अपनी बाइक से बरखा हॉस्पिटल जा रहा था। गजानंद कृषि के सामने उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह फिसल गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी 12-0188 की चपेट में आने से प्रदीप के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।