शामगढ़ सुवासरा रोड पर शाम के करीब मिली जानकारी के अनुसार एक युवक बाइक से आते समय अपनी बाइक का संतुलन खो बेठा जिसके कारण युवक औवर ब्रिज की दीवार से जा टकराया।टक्कर तेज होने के कारण युवक की मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आई। मिली जानकारी के अनुसार हैंडल नहीं मुड़ने के कारण संतुलन नहीं बन सका। गाड़ी ब्रिज पर जा टकराया मृतक युवक संदीप ड्राइवर बताया गया।