सुगौली: सुगौली विधानसभा में मतदान कल मंगलवार को, सोमवार को पोलिंग पार्टी और सुरक्षा बल के जवान पहुंचे बूथों पर
सुगौली विधानसभा में कल मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से संध्या 6 बजे तक चलेगा। सभी बूथों पर लाइव वेवकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में अर्धसैनिक बलों के जवानों को सभी बूथों पर लगाया गया है। निष्पक्ष,निर्भीक और सुरक्षित मतदान कराने को लेकर प्रशासन प्रतिबद्ध है। चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा जाएगी।