कोटकासिम: कोटकासिम पंचायत समिति का पुनर्गठन, 26 ग्राम पंचायतों का हुआ दोबारा सीमांकन, नई बनाई पंचायतों की सूची जारी
Kotkasim, Alwar | Nov 21, 2025 राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग द्वारा कोटकासिम पंचायत समिति क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पुनर्शिमांकन एवं नव सृजन संबंधी अधिसूचना जारी की गई है। शुक्रवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार यह अधिसूचना राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत जारी की गई है। चुनाव के बाद ये पंचायते अस्तित्व में आकर काम करेंगी ।