कौशाम्बी। पेरई तिल्हापुर मोड़ स्थित दीपमाला जन कल्याण सेवा संस्थान में बुधवार दोपहर 3 बजे दिव्यांग दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अरुण कुमार रहे। उन्होंने संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए भोजन, देखभाल व शिक्षा जैसी सेवाएं उपलब्ध कराए जाने को समाज के लिए प्रेरणादायक एवं अत्यंत पुण्य का कार्य बताया।