केराडीह के पास बुलेरो की ट्रनिगं करने से अनियंत्रित बाइक सवार गीर कर दो भाई हुए जख्मी। रायडीह प्रखण्ड अंतर्गत लातुसामकोना निवासी बाइक सवार 16 वर्षीय राजरोनित केरकेट्टा और 18 वर्षीय रितिक केरकेट्टा दोनों भाई एक बाइक पर सवार अनियंत्रित होकर केराडीह के पास गिर पड़े जिसे स्थानीय लोगों की मदद से साथियों द्वारा सदर अस्पताल में रात्रि के 10:30 बजे भर्ती कराया गया