चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों का हंगामा, कहा- हमें भी नौकरी दें, बैटरी कार बंद करो
Sadar, Lucknow | Nov 20, 2025 लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि आए दिन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई साल से लगातार मुद्दा उठा रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रदर्शन राष्ट्रीय कुली मोर्चा के बैनर तले किया गया। कुलियों ने मांग रखी कि 2008 की तरह उन्हें भी नौकरी दी जाए।