महोबा: महानपुरा बनियातला निवासी किसान की जहरीले कीड़े के काटने से बिगड़ी हालत, इलाज के दौरान हुई मौत
Mahoba, Mahoba | Nov 29, 2025 महानपुरा बनियातला निवासी 46 वर्षीय पोपराम पुत्र माखनलाल सैनी को परिजन शुक्रवार की रात अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाए। जहां पर उनका उपचार किया गया और फिर भी हालत में सुधार न होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। लेकिन उपचार दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि किसी जहरीले कीड़े के काटने से उनकी मौत हुई है।