चौकी पिंडरइ अंतर्गत सुबह घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में एक 21 वर्षीय युवक की मौत हो कि। मृतक करण यादव बाइक से ट्रेन पकड़ने के लिए पिंडरई की ओर जा रहा था। घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन को देख नहीं पाया और सीधे पिकअप से टकरा गया। गंभीर आंतरिक चोट के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने PM के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच जारी से।