बरकागाँव: बड़कागांव में दीनानाथ मालाकार की पुण्यतिथि पर हुआ अनोखा कार्य, रेडियो और पोस्टकार्ड भी चढ़ाए गए
समाजसेवी दीनानाथ मालाकार की पुण्यतिथि बड़कागांव ठाकुर मोहल्ला स्थित माली टोला में मनाई गई। पुण्यतिथि के मौके पर दीनानाथ मालाकार की तस्वीर के समक्ष रेडियो, कलम डायरी, एवं पोस्टकार्ड चढ़ाया गया।उनकी पत्नी सुषमा मालाकार ने बताया कि दीनानाथ मालाकार जी का लगाव रेडियो से रहा था।उनका हमेशा रेडियो में उनके पसंद के गीत बजाया जाता था।रेडियो स्टेशन से दीनानाथ मालाकार