शहपुरा: शहपुरा नगर में टॉकीज के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया में गिरी, चालक बाल-बाल बचा
शहपुरा नगर के टॉकीज के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई हादसे में चालक बाल बाल बचा । प्राप्त जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार जाकर सीधे पुलिया में जाकर गिर गई हाइड्रा वाहन की मदद से शनिवार शाम 4:00 बजे कार को पुलिया से बाहर निकला गया । और कार का चालक सुरक्षित बताया जा रहा है ।