केरसई: केरसई के बाघडेगा के पास सब्जी बेचकर लौट रहे व्यक्ति मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल
केरसई के बाघडेगा के पास सोमवार को दोपहर 3:00 बजे सब्जी बेचकर लौट रहे अमरदीप लकड़ा नामक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया ।घायल को साथी की मदद से सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया कि वह सब्जी बेचकर घर लौट रहा था। इसी दौरान नियंत्रण खोकर गिरा हेलमेट नहीं पहनने की वजह से उसके माथे में गंभीर चोट लगी।