भाटपार रानी: पगरा के पास सामने से आ रही गाड़ी को बचाने में बाइक हुई अनियंत्रित, 6 माह की बच्ची घायल, दंपति बाल-बाल बचे
पगरा के पास रविवार की दोपहर 2:00 बजे वहीं के रहने वाले अजय अपनी पत्नी अर्चना, 6 माह की बच्ची अनुराधा को लेकर देवरिया गए थे।वापस आते समय चार पहिया वाहन सामने से आ गई।जिसे बचाने में बाइक अनियंत्रित हो गई।तीनों सड़क पर जा गिरे।जहां 6 माह की बच्ची को बहुत गंभीर चोटे आई वहीं पति पत्नी बाल बाल बच गए।लोगों ने उपचार के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया ।