बलिया: बेरुआरबारी चट्टी पर किसानों और छात्रों का मार्च हुआ एकत्रित, तहसील घेराव के लिए जमकर की नारेबाजी
Ballia, Ballia | Nov 18, 2025 बेरुआरबारी ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार पूर्वाहन करीब 11:30 बजे स्थानीय चट्टी पर छात्र नेता आदित्य प्रताप सिंह योगी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान, छात्र और युवाओं ने बांसडीह तहसील घेराव के लिए मार्च किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग हाल के मोथा चक्रवाती तूफान से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा प्रदान करना था।