निचलौल: सिसवा में बढ़ती ठंड से ओपीडी में बुखार और जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी
सिसवा में ठंड बढ़ने के साथ ही सीएचसी की ओपीडी में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। मंगलवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे। डॉ. जितेंद्र पटेल ने बताया कि रोजाना करीब 200 मरीज आ रहे हैं, जिनमें बच्चों में डायरिया के लक्षण भी मिल रहे हैं। उन्होंने ठंड से बचाव और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी।