थावे: गोनीयर गांव में अज्ञात लोगों ने झोपड़ी में लगाई आग, हज़ारों की संपत्ति जलकर राख, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की
अज्ञात लोगो के द्वारा थावे के गोनीयार गांव में एक गरीब परिवार के आवासीय झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया।थावे थाना क्षेत्र के गोनियार गांव के मुना राम की आवासीय झोपड़ी बताई जा रही है।पीड़िता सुशीला देवी ने आरोप लगया है की गांव के लोगो द्वारा पहले झोपड़ी उजारा गया तथा बीती रात आग लगाकर जला दिया गया। बर्तन अनाज पकड़े सहित हजारों रुपए की संपति जलकर राख हो गई।