वीरपुर हवाई अड्डे के रनवे कों 3.0 किमी लम्बा किया जाना है जिसको लेकर जमीन अधिग्रहण का कार्य किया जा रहा है. वीरपुर हवाई अड्डा से पूरब 1.8 किमी का रनवे तैयार किए जाने कों लेकर परमानंदपुर पंचायत के पिपराही नाग में चिन्हित जमीन कों रेखांकित करने गई भू अर्जन, वन विभाग और बसंतपुर अंचल कर्मी के खिलाफ स्थानीय लोगो उठ खड़े हुए. वही उक्त कार्य का लोगों ने विरोध भी किय