बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अनौसा गांव निवासी अंकित पुत्र राममनोहर 15 वर्ष यह मंगलवार की दोपहर सिमौनी गांव के मौनी बाबा धाम मेला देखने के बाद ई रिक्शा में सवार होकर अपने घर जा रहा था,तभी पंडरी गांव के पास ई रिक्शा पलट गया जिसमें सवार अंकित दबकर घायल हो गया परिजनों ने chc बबेरू मे भर्ती कराया,जहां पैर फैक्चर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।