डीडीहाट: तोमिक में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू की पहल पर शासन-प्रशासन के खिलाफ किया गया प्रदर्शन
11 नवम्बर 2024 दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि विगत 5 माह से झापुली से पेना तोमिक तक pwd मोटर मार्ग नहीं खोला गया है, मोटर मार्ग खोलने के लिए pwd विभाग डीडीहाट एवं शासन प्रशासन को बार-बार ज्ञापन के माध्यम से मांग करने के बाद भी अभी तक नहीं खोला गया है, जिससे तोमिक पेना ,बुड़,साका, गांव के लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,साथ ही गांव तक खाद्या