घटना के बाद वरदान परमार्थ एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान, डुमन साहू द्वारा शव को गुरूर स्थित मर्च्युरी में लाया गया, जहां पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया।इस घटना में अज्ञात वाहन के बारे में अब तक पता नहीं चल पाया है। NH तथा आसपास दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भी जांच की जा रही है। घटना में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच